311 रन पीछे थे, शुरुआत में 2 विकेट गंवाए… फिर जडेजा-सुंदर ने पलटा मैच का रुख

 मैनचेस्टर

भारत-इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन ये मुकाबला भारत के लिए कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाने के बाद भारत के सामने 311 रनों की लीड रखी थी. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम  को पहले ही ओवर में दो झटके लगे थे. ऐसे में भारत के सामने पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन केएल राहुल और गिल के बीच 188 रनों की साझेदारी और उसके बाद जडेजा और सुंदर की बेबाक और जुझारू पारी ने इंग्लैंड को बेदम कर दिया. जडेजा और सुंदर दोनों ने ही नाबाद शतक लगाया. दोनों के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई.

पांचवे और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 425 रन बना लिए थे. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन बनाए थे, जबकि सुंदर के बल्ले से नाबाद 101 रन आए.   

बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर सिमटी थी. यानी मेजबान इंग्लैंड ने भारत पर 311 रनों की बड़ी लीड बनाई थी. इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 358 रन ही बना पाई थी. हालांकि, इस ड्रॉ के बाद भी  भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. इंग्लैंड में उसकी सीरीज जीतने का सपना अब भी सपना ही रहेगा. क्योंकि अगर 5वें और आखिरी मैच में भारत जीतता है तब भी सीरीज बराबरी पर खत्म होगी.

ऐसी रही है भारत की दूसरी पारी
भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए. दोनों ही बल्लेबाजों को पहले ही ओवर क्रिस वोक्स ने चलता किया. दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला. शुभमन गिल ने शतक जड़ा जबकि केएल राहुल शतक से चूक गए थे. लेकिन गिल-राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और सुंदर के बीच कमाल की साझेदारी हुई है.

मुकबला ड्रॉ होने पर तमतमाए बेन स्टोक्स, क्या रवींद्र जडेजा से नहीं मिलाया हाथ 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस मुकाबले के पांचवें दिन (27 जुलाई) रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने यादगार बैटिंग करके इंग्लैंड को जीत से वंचित कर दिया. जडेजा 107 और सुंदर 101 रन पर नॉटआउट लौटे. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रनों की पार्टनरशिप हुई.

आखिरी दिने के खेल में बवाल भी देखने को मिला. जब भारत का स्कोर चार विकेट पर 386 रन था और उसकी लीड 75 रनों की हो चुकी थी, तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दोनों बल्लेबाजों (रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर) के पास जाते हैं और ड्रॉ के लिए उनसे हाथ मिलाना चाहते हैं. हालांकि जडेजा और सुंदर ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. हो भी क्यों ना… दोनों बैटर तब शतक के करीब थे. तब जडेजा 89 और सुंदर 80 रन पर खेल रहे थे.

इस फैसले से बेन स्टोक्स गुस्से में आ गए. उन्होंने जडेजा पर तंज कसते हुए कहा, 'आप हैरी ब्रूक के खिलाफ टेस्ट शतक बनाएंगे.' इंग्लिश टीम ने इसके बाद अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों जो रूट और हैरी ब्रूक से गेंदबाजी करवाई, ताकि बल्लेबाज जल्दी-जल्दी रन बनाएं और मैच खत्म हो. फिर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने अपने-अपने शतक पूरे किए, जिसके बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

क्या स्टोक्स ने जडेजा से मैच के बाद नहीं मिलाया हाथ?
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा रहा है कि बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ नहीं मिलाया. मैदान पर जैसा माहौल था, ऐसे में कुछ लोगों को यकीन भी हो गया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय संजय मांजरेकर ने भी इस मामले पर अपने विचार साझा किए.

संजय मांजरेकर ने कहा, 'मैच खत्म होने के बाद जडेजा खुद बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने गए. बेन अभी भी गुस्से में थे. जब मैदान पर बातचीत हो रही थी, तो जडेजा इसे बहुत अच्छे से संभाल रहे थे. वह मुस्कुरा रहे थे. अंत में, बेन स्टोक्स ने उनसे हाथ नहीं मिलाया. वहीं मुझे लगा कि जडेजा का भी सब्र टूट चुका है. उन्होंने काफी देर तक खुद को संयमित रखा था.'

हालांकि सच्चाई कुछ और थी. मैच खत्म होते ही इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स खुद सबसे पहले आगे आए और भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाया. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा की हाथ मिलाते हुए तस्वीर अपने X अकाउंट पर पोस्ट की.

बेन स्टोक्स ने कहा कि उनके मन में भारतीय टीम के लिए काफी इज्जत है, स्टोक्स कहते हैं, 'जब मुझे यकीन हो गया कि मुकाबला ड्रॉ ही होगा, तब मैंने मुख्य गेंदबाजों को चोट से बचाने के लिए उन्हें बॉलिंग मोर्चे से हटाया. सुंदर और जडेजा जैसे खिलाड़ी अगर शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को बचाते हैं, तो यह किसी जीत से कम नहीं.'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button