एक के बाद एक तीन निकाह: इंस्पेक्टर ने पहले पत्नी को छोड़ा नहीं, फिर दो बार और रचाई शादी

लखनऊ
लखनऊ नगर निगम जोन तीन में तैनात कर इंस्पेक्टर मो. इमरान खान पर उनकी दूसरी पत्नी ने पहली को बिना तलाक दिए धोखे में रखकर निकाह करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप लगाया है कि पति ने तीसरी शादी हिंदू महिला का धर्मांतरण कराकर की है। इस संबंध में उसने पति, ससुर, ननद समेत सात के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, जान से मारने का प्रयास और गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता नेहा रिजवी ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जांच की जा रही है।

एक अगस्त 2021 को उसका निकाह नवल किशोर रोड चौपड़ अस्पताल के पास रहने वाले मो. इमरान के साथ हुआ था। निकाह में 1.11 लाख की मेहर दी गई थी। इसके अलावा अन्य तमाम सामान दिया गया था। करीब 10 लाख रुपये का खर्च हुआ। निकाह के बाद पति, सौतेली ननद रफत खान, फरहते खान, फिरदौस जाफरी, जेठ आदिल और ससुर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। स्कार्पियो की मांग की। मारपीट करने लगे। इस बीच गर्भवती हो गई। धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। दहेज की मांग लगातार करते रहे। दबाव बनाने पर तीन लाख रुपये की व्यवस्था करके मायकेपक्ष ने दी। 24 जनवरी की रात ससुरालीजनों ने बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा। गला दबाकर मारने की कोशिश की। भगा दिया बोले कि 20 लाख रुपये लेकर आओ नहीं तो मायके में ही रहना। भगाने से पहले एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति की पहली पत्नी कायनात थीं। उनसे भी कोर्ट में विवाद चल रहा है।

निकाह से पहले कहा था कि कायनात से तलाक हो चुका है। झूठ बोलकर निकाह किया। बाद में पता चला कि तलाक हुआ ही नहीं है। उधर, पति ने एक हिन्दू महिला का धर्मांतरण कराकर उससे तीसरा निकाह कर लिया। विरोध किया तो उल्टा चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। इसकी लिखित शिकायत चौक कोतवाली में की थी पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद उच्चाधिकारियों को 26 दिसंबर 2024 को डाक से पत्र भेजा। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को चौक कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो वायरल करने और घर पर बुलडोजर चलवाने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि इमरान हमारे कुछ निजी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते है। ससुराल में रहने के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी अपने मोबाइल पर बना लिया था। व्हाट्सएप पर धमकी के साक्ष्य भी हैं। पीड़िता ने बताया कि चूंकि वह नगर निगम में अधिकारी हैं, इसलिए आए दिन मायके वाले घर के खिलाफ नोटिस जारी करवाकर बुल्डोजर चलवाने की धमकी देते हैं। इससे पूरे परिवारीजन परेशान हैं।

कर निरीक्षक बोले आरोप निराधार, कर रही है ब्लैकमेल
कर निरीक्षक मो. इमरान खान ने बताया कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप निराधार हैं। किसी तीसरी महिला से निकाह अथवा शादी नहीं की है। किसी महिला का धर्मांतरण भी नहीं कराया है। नेहा रिजवी से भी मेरे या परिवार के द्वारा कभी कोई दहेज की मांग नहीं की गई। तीन साल पहले नेहा रिजवी से कोर्ट से नियमत: तलाक हुआ था। वह 20 लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल कर रही थी। रुपयों की मांग पूरी न होने पर उन्होंने कोर्ट के आदेश पर निराधार और झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button