
नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट तीन दिन समाप्त होने के बाद बराबरी पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारत लोकेश राहुल के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड के स्कोर को बराबर करने में सफल रहा। हालांकि भारतीय टीम ने अंतिम सेशन में 71 रन के अंदर पांच विकेट गंवाए, जिससे उसे बढ़त नहीं मिली। वहीं इंग्लैंड ने तीसरे दिन सिर्फ एक ओवर बल्लेबाजी की और इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज समय बर्बाद करते नजर, जिससे भारतीय खिलाड़ी नाखुश दिखे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इसका असर चौथे दिन के खेल में भी देखने को मिल सकता है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वीं बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वीं बार ऐसा हुआ है जब दोनों टीमों का स्कोर पहली पारी में बराबर रहा हो। भारत के साथ दो बार पहले भी ऐसा हो चुका है।
क्रॉली-गिल की लड़ाई ने बढ़ाई गर्मी
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच जो लड़ाई हुई उसने लॉर्ड्स टेस्ट में गर्मी बढ़ा दी है। दरअसल, क्रॉली कम से कम गेंदें खेलने के लिए टाइम वेस्ट कर रहे थे, वहीं भारत दिन का खेल खत्म होने से पहले दो ओवर गेंदबाजी करना चाहता था।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 387 रन ही बना सका। गिल की टीम बढ़त हासिल नहीं कर सकी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर की।