
डालटनगंज
झारखंड की पलामू जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर गौतम यादव को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उग्रवादी के वाराणसी में होने की सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस वहां गई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौतम नाम बदल कर इलाज करवा रहा था। मुठभेड़ से जुड़ी पुलिस को कई बातों की जानकारी मिली है, जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि गौतम यादव, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपना नाम बदलकर इलाज करवा रहा है। इसी सूचना के आलोक में एएसपी राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का सत्यापन किया। पूछताछ के बाद नक्सली को वाराणसी की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौतम यादव का पुलिस अभिरक्षा में ही इलाज किया जाएगा। हालत में सुधार होने के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 मई को पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के होटवाग में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।