PM मोदी की हुंकार बनाएंगे नया बिहार, फिर लाएंगे NDA सरकार, 7,200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

मोतिहारी:

बिहार के दौरे पर मोतिहारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है – 'समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार!' प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है। नीतीश कुमार की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है। पीएम मोदी ने राजेंद्र नगर (पटना) से नयी दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से लखनऊ (गोमती नगर) और भागलपुर के रास्ते मालदा टाउन से लखनऊ (गोमती नगर) के बीच चार नयी अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने कई रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं। मोदी ने समस्तीपुर-बछवारा खंड में स्वचालित सिग्नलिंग की शुरुआत की, जिससे ट्रेन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस परियोजना के तहत दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा, जो 580 करोड़ रुपये से अधिक लागत से पूरा होगा।

प्रधानमंत्री ने कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी
प्रधानमंत्री ने कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिनमें पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचे का विकास और भटनी-छपरा ग्रामीण मार्ग (114 किमी) पर स्वचालित सिग्नलिंग की व्यवस्था शामिल है। इससे ट्रेन सेवाओं को अधिक सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में ट्रैक्शन सिस्टम का उन्नयन भी परियोजनाओं में शामिल है, जिसका मकसद ट्रेन की गति बढ़ाना है। इसके अलावा, लगभग 4,080 करोड़ रुपये की लागत वाली दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन परियोजना की भी शुरुआत की गई।

इस परियोजना से क्षेत्रीय क्षमता बढ़ेगी, अधिक यात्री और मालवाहन ट्रेनों का संचालन संभव होगा, और उत्तर बिहार तथा देश के अन्य हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए आरा बायपास (एनएस-319) को चार लेन बनाने की परियोजना की नींव रखी। यह परियोजना आरा-मोहानिया एनएच-319 और पटना-बक्सर एनएच-922 को जोड़ते हुए निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और यात्रा का समय कम होगा। मोदी ने एनएच-319 के परारिया से मोहनिया तक 4-लेन खंड का भी उद्घाटन किया, जिसकी लागत 820 करोड़ रुपये से अधिक है। यह एनएच-319 का हिस्सा है, जो आरा शहर को एनएच-02 (स्वर्णिम चतुर्भुज) से जोड़ता है, जिससे माल और यात्री आवाजाही में सुधार होगा। इसके अलावा माल और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने तथा बिहार और झारखंड के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एनएच-333सी पर सरवन से चकाई तक पक्की सड़क वाली 2-लेन की भी शुरुआत की गई।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं (आईटीईएस) तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए मोदी ने दरभंगा में 'सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई)' के नए केंद्र का उद्घाटन किया और पटना में 'सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई)' के एक 'इनक्यूबेशन' केंद्र का उद्घाटन किया। मोदी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत स्वीकृत मत्स्य विकास परियोजनाओं की एक शृंखला का भी उद्घाटन किया। मोदी ने बिहार में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों के लिए 400 करोड़ रुपये जारी किये। महिला नीत विकास पर विशेष ध्यान देते हुए 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री ने 12,000 गृहस्वामियों को ‘गृह प्रवेश' के तहत चाबियां सौंपी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों के लिए 160 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में सभा की शुरुआत बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम कर और आशीर्वाद मांगते हुए की। पीएम मोदी ने कहा कि आज 7000 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि 'यहां एक नौजवान मुझे देने के लिए अयोध्या मंदिर का कलाकृति बनाकर लाया है। मैं उसे धन्यवाद देता हूं। आप एक पर्ची पर अपना नाम पता लिखकर दे दीजिए। मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा।'
2- जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी को बनाना है
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित राज्य बनाना है। आज बिहार में तेज से विकास का काम हो रहा है, क्योंकि केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार है। हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी को बनाना है। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औधोगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बने। बैंगलुरू की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें।

3- UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़
पहले की यूपीए की सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको एक आंकड़ा बताता हूं, जब बिहार में राजद और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब केवल बिहार को 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले थे। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी, तो UPA के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपये के आसपास मिले। यानी ये लोग नीतीश कुमार की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे।

4- बिहार के विकास के लिए अब पहले से ज्यादा राशि दी जा रही
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। पिछले 10 साल में, NDA के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वो पहले से कईं गुना ज्यादा है। बिहार में ये पैसा जन कल्याण और विकास के काम आ रहा है।
5- आरजेडी और कांग्रेस के 'राज' में बिहार के विकास पर ब्रेक लगा हुआ था
प्रधानमंत्री ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के 'राज' में बिहार के विकास पर ब्रेक लगा हुआ था। लेकिन बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने इस धरती को RJD और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है।
6- मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिले
मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए।
7- बिहार के आगे बढ़ने में महिलाओं की बड़ी ताकत
महिलाओं का जिक्र कर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं बहनों की है। NDA द्वारा उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की माताएं-बहनें अच्छी तरह समझती हैं।
8- भारत को नक्सलवाद से मुक्त करना हमारा संकल्प
बिहार में नक्सलवाद की जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण, औरंगाबाद, गया जी, जमुई जैसे जिलों को वर्षों तक पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसे गिन रहा है। जिन इलाकों पर माओवाद का काला साया था, आज वहां के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं। हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे।
9- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरी दुनिया देख रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये नया भारत है। अब भारत मां भारती के दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन-आसमान एक कर देता है। बिहार की इसी धरती से मैंने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का संकल्प लिया था और आज उसकी (ऑपरेशन सिंदूर) सफलता पूरी दुनिया देख रही है।
10- मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा
बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की। आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं। आप देखिए, NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं, क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा। हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button