
पटना
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान के बयानों से सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही चिराग पासवान के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर भी मांझी ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
चिराग पासवान को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि, "कभी कभी विश्वसनीय लोग भी घटनाओं को ठीक से नहीं समझ पाते हैं तो अपनी बात कह देते हैं। चिराग पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अच्छे नेता हैं लेकिन वह युवा हैं। युवा में कभी कभी पीछे की बातें को वह नहीं देख पाते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं। इसलिए कुछ बातें बोल देते हैं।"
वहीं, चिराग पासवान के 243 सीटों पर लड़ने के सवाल पर मांझी ने कहा कि इसमें मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं बस इतना काम करना चाहता हूं कि कोई भी पार्टी बिहार में एक या दो सीटों पर काम नहीं करती है। वह समस्त सीटों पर काम करती है तो स्वभाविक है कि वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं। इसलिए मैं इसे अन्यथा नहीं ले रहा हूं।"