
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र में सावन की सोमवारी के अवसर पर एक दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय बालक बागमती नदी की तेज धारा में डूब गया। यह हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर में जलाभिषेक व स्नान के लिए जुटे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णा शर्मा का पुत्र अभिमन्यु कुमार (9 वर्ष) भी अन्य श्रद्धालुओं के साथ नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान वह तेज बहाव में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की तेज धार के कारण वह डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही, बेनीबाद थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया।
बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत कुमार सार्दुल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है और उनकी टीम को बुलाया गया है। अभी तक बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि सावन की सोमवारी के अवसर पर शिव मंदिर में जल चढ़ाने के साथ-साथ श्रद्धालु पवित्र स्नान भी कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।