विधायक उमेद पातुवास का आरोप – विपक्ष ने रची रैली बिगाड़ने की साज़िश, लेकिन नहीं चली चाल

चरखी दादरी
भाजपा के बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों के दिन लद चुके हैं। विपक्षी किसानों को ढाल बना रहे हैं। उनकी 24 जुलाई को होने वाली सीएम रैली को विफल बनाने की साजिश फेल हो चुकी है। बाढड़ा विधानसभा के कस्बा झोझू कलां में 24 जुलाई की विकास रैली ऐतिहसिक बनेगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास को लेकर करोड़ों की सौगात देंगे।

बाढड़ा के भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कस्बा झोझू कलां में सीएम की होने वाली रैली की तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से साथ समीक्षा भी की। साथ ही पार्किंग, स्टेज व रैली में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो, इस बारे विधायक ने दिशा-निर्देश जारी किए। बारिश के मौसम को देखते हुए जहां वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है वहीं एंट्री गेटों के अलावास आसपास क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। 

सीएम सैनी की रैली बनाएगी रिकॉर्ड- पातूवास
विधायक ने कहा कि बाढड़ा में भाकियू की अगुवाई में चल रहा किसानों का धरना सांकेतिक चलेगी, किसानों का प्रतिनिधि मंडल झोझू रैली में सीएम नायब सैनी से मिलेगा और मांगों का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि झोझू कलां में होने वाली सीएम की विकास रैली रिकार्ड बनाएगी। रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और बाढड़ा को करोड़ों की सौगात मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी सहित कई मंत्री, सांसद व विधायक भी रैली में पहुंचेंगे। वहीं रैली से पहले सीएम द्वारा शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button