मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई: चंदन मिश्रा के हत्यारों में से चार गिरफ्तार, STF ऑपरेशन में एक जख्मी

पटना

पटना के पारस हॉस्पिटल में हुए हत्याकांड में बिहार पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य शूटर तौसीफ खान उर्फ बादशाह, नीशू खान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस टीम ने कोलकाता के गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान एक महिला को भी हिरासत में लिया है। चर्चा है कि इस की कार्रवाई के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी भी हुई। इसमें एक आरोपी भी घायल हुआ है। पुलिस ने कुछ अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। इन लोगों से भी पूछताछ चल रही है।

हालांकि, पटना पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एसटीएफ के सहयोग के चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, निशु खान समेत चार लोगों को कोलकाता में हिरासत में लिया गया है। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि निशु खान के आवास पर इस हत्या की साजिश रची गई थी। घटना को अंजाम मुख्य रूप से तौशीफ उर्फ बादशाह द्वारा दिया गया है। इस मामले में अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है।  

पुलिस सूत्रों की मानें तो गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा को गोली मारने वालों में से एक तौसीफ अपने दोस्तों के साथ कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में एक गेस्ट हाउस में छिपा हुआ था। इसके बाद एसटीएफ और कोलकाता पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान तौसीफ, नीशू खान, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया था। वह तौसीफ के साथ थी।

कार्रवाई के दौरान फायरिंग की बात पर लोगों ने ऐसा कहा
पटना के पारस अस्पताल में आनंदापुर क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले में गवाह कृष्ण घोष ने कहा कि शुक्रवार शाम 7:30 बजे, हमने एक शोर सुना, तो हम वहां गए और देखा कि पुलिस आ गई थी। एक अपराधी हथियार लेकर गेस्टहाउस में घुस गया था। इसलिए पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। मैंने कोई गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। वहीं एक और गवाह, मुनमुन ने कहा कि शुक्रवार देर शाम जब मैं ऑफिस से वापस आई, तो मैंने देखा कि एक आदमी एंबुलेंस में यहां आया और एक दूसरे आदमी को ले गया, जिसकी टांग पर चोट थी। मुझे नहीं पता वहां क्या हुआ? हम अब बहुत डर गए हैं क्योंकि हम अक्सर इस गली से ऑफिस जाते हैं और अपने बच्चों के साथ रहते हैं। इस घटना के कारण हम पूरी रात सो नहीं सके।

अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने छह गोली मारी थी
सूत्रों की मानें तो नीशू खान पटना के समनपुरा इलाके का रहने वाला है। चंदन मिश्रा की हत्या के बाद से वह फरार हो गया था। नीशू पर यह भी आरोप है कि उसने घर में शूटर को पनाह दी थी। बता दें कि चंदन मिश्रा की हत्या करने के लिए छह अपराधी पारस हॉस्पिटल आए थे। इनमें से पांच शूटर ने अस्पताल के कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा को 36 गोलियां मारी थी। इसके बाद यह सभी अपराधी फरार हो गए थे। पुलिस ने पांच शूटरों की पहचान की थी। इनमें तौसीफ उर्फ बादशाह, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button