
पंजाब
जीरकपुर में एक सिख युवक और कुछ कांवड़ियों के बीच मामूली टक्कर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान सिख युवक की पगड़ी उतर गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिख युवक की कांवड़ यात्रा कर रहे कुछ युवकों से हल्की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद युवक ने तत्काल माफी भी मांग ली थी। इसके बावजूद बात बढ़ गई और कथित तौर पर कुछ कांवड़ियों ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया। युवक ने बताया कि करीब 10 से 12 लोगों ने उस पर हमला किया और सिर पर डंडे मारे गए।
घटना के बाद युवक ने अपने दोस्तों की मदद से तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य कुछ युवक मौके से फरार हो गए। एक आरोपी ने बताया कि वह घटना के समय वहां मौजूद था, लेकिन उसने किसी तरह की मारपीट में हिस्सा नहीं लिया। फिलहाल पुलिस ने सिख युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।