
मुज्जफरपुर
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धा और भक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। रात 12 बजे से ही बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो सोमवार सुबह तक जारी रहीं। अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया है। ‘हर हर महादेव’ के नारों से पूरा मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र गूंज उठा।
रविवार देर रात से ही जलाभिषेक का क्रम प्रारंभ हो गया था। भक्त कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे और श्रद्धा भाव से जल चढ़ाया। मंदिर प्रशासन के अनुसार इस बार दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक और महंत पंडित अभिषेक पाठक ने बताया कि बाबा की विशेष कृपा से यहां हर वर्ष भक्तों की संख्या बढ़ रही है। इस बार उमड़ी भीड़ हमारे अनुमान से कहीं अधिक रही। यह बाबा पर श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का प्रतीक है।
व्यवस्था में लगे हजारों स्वयंसेवक
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। कतारबद्ध दर्शन से लेकर श्रद्धालुओं के सुगम निकास तक की व्यवस्था में ढाई हजार से अधिक स्वयंसेवक, स्काउट-गाइड के सदस्य, नगर निगम कर्मचारी और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग तैनात हैं।
प्रशासन मुस्तैद, कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर
रविवार रात से ही जिलाधिकारी सुब्रत सेन, एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एसडीएम पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर मौजूद रहे और लगातार स्थिति की निगरानी करते रहे। सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही डीएसपी टाउन-1, डीएसपी टाउन-2 और सिटी एसपी भी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है।
श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर
श्रावण के इस पावन अवसर पर दूर-दराज से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़े हैं। मंदिर में भक्ति और आस्था का माहौल देखते ही बनता है। हर ओर "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारे गूंज रहे हैं।