
बलिया
आंदर थाना क्षेत्र के बलिया गांव स्थित राम जानकी मंदिर में शुक्रवार को करंट लगने से पुजारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार (19 वर्ष), पिता अर्जुन साह, निवासी टिकरी गांव (थाना-हुसैनगंज) के रूप में हुई है। मंदिर में वे वाल्मीकि दास नाम से पूजा-अर्चना किया करते थे।
जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह प्रिंस मंदिर परिसर की सफाई कर फूल तोड़ने निकले थे। इसी दौरान वे बिजली के खुले तार की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसे प्रिंस को ग्रामीणों ने आनन-फानन में आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुजारी की मौत की खबर से मंदिर परिसर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की मां राजमती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की भारी भीड़ श्रद्धांजलि देने मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। पूर्व जिला परिषद सदस्य योगेंद्र यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों ने भी इस हादसे पर दुख जताया और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।