हरियाणा में कांग्रेस MLA से बदसलूकी, 4 अधिकारियों को 5 अगस्त तक जवाब देने का आदेश

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के थानेसर के कांग्रेस MLA अशोक अरोड़ा के साथ हाथापाई के मामले में एक अधिकारी समेत 4 लोगों को नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस हरियाणा विधानसभा की विशेषाधिकार समिति यानी प्रिविलेज कमेटी की ओर से जारी किया गया है। कमेटी ने उनको अगस्त में पेश होने के आदेश दिए। 

कमेटी की ओर से नगर परिषद थानेसर (नप) के EO राजेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी, टोनी मदान और कुक्कु सैनी को नोटिस कर 5 अगस्त शाम 4 बजे तक कमेटी रूम हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में तलब किया है। नोटिस में उनको मामले से संबंधित कोई सबूत पेश करने की इजाजत भी दी गई है।

ये था मामला दरअसल, 23 मई को नप हाउस मीटिंग में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई थी। मीटिंग में बाहरी व्यक्ति, पार्षद प्रतिनिधि और मीडिया की एंट्री बैन थी। जैसे ही मीटिंग शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने भाजपा पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के मीटिंग में बैठने का विरोध जताया।

कहासुनी के बाद एक दूसरे की तरफ दौड़े इसे लेकर नरेंद्र शर्मा और अशोक अरोड़ा में कहासुनी हो गई। शर्मा ने कहा कि पहले हुई मीटिंगों में पार्षद प्रतिनिधि बैठते रहे हैं, इसलिए मैं बाहर नहीं जाऊंगा। इस पर अरोड़ा और शर्मा में तू-तड़ाक हो गई। दोनों अपनी-अपनी कुर्सियों से खड़े होकर दौड़े और हाथापाई शुरू हो गई। शोर सुनकर विधायक के गनमैन अंदर आए और अरोड़ा को छुड़ाया।

पूर्व मंत्री के इशारे पर हुआ घटना के बाद कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के इशारे पर मुझ पर हमला किया गया। मैंने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के 10 साल के कार्यकाल में नगर परिषद में हुए घोटाले का मामला ग्रीवेंस मीटिंग में उठाया था। सरकार से मांग करेंगे कि हाउस की बैठक पूरी सुरक्षा के बीच हो। साथ ही घोटाले की जांच किसी रिटायर्ड जज से कराई जाए।

हमला प्री-प्लान था- MLA कांग्रेस विधायक अरोड़ा ने आरोप लगाया था कि मुझ पर हमला प्री-प्लान था। मेरे PSO ने अंदर आकर BJP के लोगों से मुझे छुड़ाया। इस मामले को लेकर SP और DC से मुलाकात कर शिकायत दी गई थी। उसके बाद अशोक अरोड़ा ने 3 जून को विधानसभा स्पीकर को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी।

पार्षद प्रतिनिधि ने कांग्रेस MLA पर ही लगाए थे आरोप वार्ड नंबर 2 से पार्षद प्रवीण शर्मा के पति नरेंद्र शर्मा उर्फ निंदी ने कहा था कि मैं 5 में से 5 MC के इलेक्शन जीता हूं। अबकी बार इसने (अरोड़ा) मेरे मुकाबले में 3 कैंडिडेट खड़े किए। उन तीनों की जमानत जब्त हुई है। इस वजह से उसका मुंह सूखा पड़ा है।

हमने इसके लिए लड़ाइयां लड़ीं निंदी ने आगे कहा था कि इसके पीछे हमने जान तक दी, लड़ाइयां तक लड़ीं। ये कभी मेरा नहीं हो सका। ये मुझे कहने लगा कि पहले लाख रुपए देता था। मैंने उसे कहा कि अपने लड़के की कसम खा। फिर कहता कि 10 लाख देता था। ये खरीद लेगा मुझे। बिकना होता तो मैं कब का MC बना हुआ हूं, तभी बिक जाता।

मुझे 25 लाख तक का लालच दिया निंदी ने कहा जब मैं BJP जॉइन कर रहा था तो लालच दिया कि 20 लाख ले ले, 25 लाख ले ले। ये भी नहीं, साल बाद दे दियो। अगर बिकना होता तो पीछे MC 15-15 लाख में बिके हैं, मैं भी बिक जाता। मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है कि मैं पार्षद होते हुए इस जैसे व्यक्ति के साथ चला हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button