
गुरुग्राम
साइबर सिटी गुरुग्राम में पहचान तो बांग्लादेशियों की हो रही है, लेकिन परेशान 'हिंन्दुस्तानी' हो गए हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद मेड और कार क्लीनर नहीं मिल रहे हैं। इससे रिहायशी सोसाइटियों और कॉलोनियों के निवासी बेहद परेशान हो गए हैं। फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रह रहे बांग्लादेशी तो इस कार्रवाई के बाद फरार हो गए हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल से आए लोगों में डर बना हुआ है। कुछ लोग पुलिस कार्रवाई के डर से अपने गांव चले गए हैं।
साउथ क्लॉज सोसाइटी निवासी निहारिका बंदूनी ने बताया कि उनके घर पर पश्चिम बंगाल की रहने वाली मेड काम करती है। वह पुलिस की कार्रवाई के बाद डरी हुई है। उसे बोला है कि उसके पास मौजूद आधार कार्ड, राशन कार्ड के अलावा गांव के पते के बारे में पुलिस को स्पष्ट जानकारी मुहैया करवाएं। यह जानकारी देने के बाद कोई दिक्कत नहीं आएगी। पुलिस की तरफ से बांग्लादेशियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की उन्होंने सराहनी की है। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए उसे बेहद जरूरी कदम बताया है।
सेक्टर 50 स्थित फ्रेस्को सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के प्रधान निलेश टंडन ने बताया कि बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद मेड और कार क्लीनर का टोटा हो गया है। यह नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासी परेशानी उन्हें जो रही है जो दंपति वर्किंग हैं। अब घर का सारा काम उन्हें खुद करना पड़ रहा है। बांग्लादेशियों के खिलाफ इस अभियान से पश्चिम बंगाल के लोग भी डर गए हैं।
ग्वाल पहाड़ी स्थित बीएसएफ सोसाइटी निवासीस एसएन तिवारी ने बताया कि पिछले पांच दिनों से कूड़ा उठाने में दिक्कत हो रही है। ठेकेदार पहले से ही कूड़ा उठान के लिए कर्मचारियों की कमी बता रहा था। अब तो पुलिस के इस अभियान के बाद तो यह दिक्कत और बढ़ गई है।
लोगों को कार साफ करने वाले नहीं मिल रहे
सेक्टर 84 स्थित अंतरिक्ष हाइट्स सोसाइटी आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी कार साफ नहीं हो रही है। कार क्लीनर डर के कारण नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उनके घर की मेड हिंदू है। डीएलएफ फेज दो निवासी निधि तनेजा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बाद काफी मेड अपने गांव चली गई है। कुछ मेड को समझाकर रोका है कि यह कार्रवाई बांग्लादेशियों के खिलाफ है, पश्चिम बंगाल के निवासियों के खिलाफ नहीं है। यदि पुलिस पूछताछ करती है तो घबराने की बजाय उन्हें अपने दस्तावेज दिखाएं।
‘मुसलमानों को प्रताड़ित करना बंद करे सरकार’
नूंह विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी आफताब अहमद ने रविवार को गुरुगांव में बंगाल व असम के मुसलमानों को प्रताड़ित किए जाने के मामले पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए प्रदेश सरकार अल्पसंख्य समुदाय के लोगों को अमानवीय तरीके से प्रताड़ित कर रही है । प्रदेश के अलग अलग स्थानों से सूचना है आ रही कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को पुलिस परेशान कर रही है।