
बहादुरगढ़
बहादुरगढ़-झज्जर रोड के फोरलेन होने का रास्ता अब आसान हो गया है। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नरेश कौशिक की मांग पर नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर अधिकारियों को नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत इस सड़क को बनाने के आदेश दिए हैं।
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर झज्जर -बहादुरगढ़ रोड का निर्माण करवाने और उसे फोरलेन बनाने की मांग की थी। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा। जिसके जवाब में नितिन गडकरी ने अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
98 करोड़ रूपये का बनाया गया है एस्टीमेट
पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़ झज्जर रोड करीब 28 किलोमीटर का है। इसके 22.5 किलोमीटर क्षेत्र को नेशनल हाईवे 352R घोषित कर रखा है। पिछले लंबे समय से लोग इस सड़क को फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं। HSRDC ने 98 करोड़ का एस्टीमेट बनाया था, ताकि इस बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग को फोरलेन किया जा सके। बहादुरगढ़ बाइपास से झज्जर तक सड़क को फोरलेन करने का काम किया जाएगा। वहीं बहादुरगढ़ शहर के अंदर से गुजर रहे झज्जर रोड को वर्तमान स्थिति में सुदृढ़ किया जाएगा।