
रांची
झारखंड की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अवैध रूप से हैक कर लिया है। इस मामले में मंत्री के आप्त सचिव मनोरंजन कुमार ने राजधानी रांची के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आज बताया कि मंत्री के इंस्टाग्राम आईडी और फेसबुक अकाउंट से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गैरकानूनी संचालन किया जा रहा है, जिससे मंत्री की निजता और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंच सकता है।
शिकायत में यह भी मांग की गई है कि संबंधित अकाउंट्स को तुरंत बंद किया जाए और दोषी व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।