
पटना
सावन की शुरुआत होते ही मौसम भी सुहाना हो चुका है। पिछले 24 घंटे में पटना समेत कई जगहों पर बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने आज से 16 जुलाई तक बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 12 जुलाई यानी आज उत्तर-पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार, उत्तर पूर्व बिहार, दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार में बारिश के आसार हैं। वहीं 13 जुलाई को उत्तर मध्य बिहार को छोड़कर पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं।
15 जिलों बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट
शुक्रवार को मौसम विभाग ने 15 जिलों बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 16 जुलाई के बाद से मानसूनी ट्रफ लाइन बिहार की ओर शिफ्ट होगी। ट्रफ लाइन के सक्रिय होते ही पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। इधर, पटना में सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है। मौसम विभाग ने पटना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानिए, कहां कितनी बारिश हुई
शुक्रवार को मौसम विभाग ने 15 जिलों बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है। पटना में सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है। मौसम विभाग ने पटना में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में जमुई में 32. एमएम, औरंगाबाद में 25.8 एमएम, सहरसा में 21.6 एमएम, बांका में 16.2 एमएम, नवादा में 15.2 एमएम, सुपौल में 14.6 एमएम, मधेपुरा में 14.6 एमएम, पटना में 14 एमएम, समस्तीपुर में 12.4 एमएम, भोजपुर 11.4 एमएम, भागलपुर और खगड़िया में 10.2 एमएम बारिश हुई।